Haridwar:गंगा में विसर्जित की गई अभिनेता मनोज कुमार की अस्थियां, परिवार के सदस्य रहे मौजूद
punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 01:28 PM (IST)

हरिद्वारः भारत के मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियां आज धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर विसर्जित की गई। इस दौरान मनोज कुमार के दोनों पुत्र और परिवार के कई सदस्य हरकी पैड़ी पहुंचे थे।
आपको बताते चलें कि फिल्म अभिनेता स्वर्गीय मनोज कुमार की अस्थियां वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ मां गंगा में विसर्जित की गई है। इस दौरान उनके तीर्थ पुरोहित विवेक शर्मा ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि का विसर्जन कराया। उनके पुत्र कुणाल ने कहा कि मां गंगा में अस्थि विसर्जन की है। और मां गंगा से उन्होंने अपने स्वर्गीय पिता की आत्मा की शांति के लिए कामना की है।