चमोली में दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित होकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत; 3 गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:28 PM (IST)
चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित होकर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक की मौत की सूचना मिली है। जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। मौके पर अफरा-तफरी मची है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नारायणबगड़ के पास हुई है। जहां स्थित मींग गदेरा के पास गड़कोट मोटर मार्ग पर एक वाहन हादसे का शिकार हुआ है। इस दौरान वाहन में चार लोग सवार थे। घटना में चालक की मौके पर मौत हुई है। जबकि अन्य तीन लोग गंभीर घायल है। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
इस घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
