उत्तराखंड में भीषण हादसाः यात्रियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच लोग थे सवार; मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 09:41 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल में सड़क दुघटर्ना में रविवार को पांच पर्यटक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा पंचकुला निवासी राकेश अल्मोड़ा जिले के भिकयासैण में एक बैंक कार्यरत हैं। वह रविवार को अपनी कार एचआर 49 जे- 04690 से अपनी मंगेतर पुष्पलता के साथ कैंची धाम जा रहे थे।

नैनीताल से कुछ दूरी पर बजून क्षेत्र में पहुंचने पर पुष्पलता की तबीयत असहज हो गई। उन्होंने कार सड़क किनारे पार्क कर ली। पुष्पलता कार से बाहर उतर गई। तभी सामने से आ रही कार संख्या यूपी 14 एलबी-7944 उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार पलटकर सड़क के दूसरी ओर जा पहुंची। हादसे में पुष्पलता और दूसरी कार में सवार चालक गाजियाबाद निवासी सुरजीत सिंह, विनय राठी, मोहित शर्मा और मोहित मलिक घायल हो गए। गनीमत रही कि कार के एयर बैग खुल गए और कार में सवारों को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन पुष्पलता घायल होने के बाद बेसुध हो गई।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने घायलों को नैनीताल स्थित राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए दूसरी जगह भेजा गया है। मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News