उत्तराखंड में भीषण हादसाः 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, बाइक समेत खाई में गिरा; मचा कोहराम
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:18 AM (IST)
टिहरी गढ़वालः उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक युवक बाइक समेत खाई में गिरा है। घटना में 30 वर्षीय युवक की मौके पर मौत की सूचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि युवक देर शाम घर से निकला था। लेकिन, उसके बाद घर वापिस नहीं लौटा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नैनबाग तहसील क्षेत्र में ऐंदी मोटर मार्ग पर फफरोग के पास हुई है। जहां 24 दिसंबर देर शाम को एक बाइक खाई में गिर गई। हादसे में खैराड़ गांव निवासी अनिल कुमार की मौत हुई है। जबकि घटना का पता 25 दिसंबर को पता लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर अनिल कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
नैनबाग पुलिस चौकी प्रभारी राम नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। बताया गया कि मृतक घर में अकेला कमाने वाला था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। अनिल के तीन बच्चे हैं। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
