उत्तराखंड में हादसाः कॉलेज बस में आग... 40 छात्र थे सवार, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 09:14 AM (IST)

देहरादूनः तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय से यहां घूमने आए विद्यार्थियों की बस में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हालांकि समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पटेल नगर थाना प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि यह घटना शिमला बाईपास मार्ग पर ‘सेंट ज्यूड' चौक के पास उस समय हुई, जब मदुरै कृषि विश्वविद्यालय के करीब 40 विद्यार्थियों को हरिद्वार से वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) ले जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने से बस में अफरातफरी मच गई हालांकि इस बीच सड़क पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों तथा अन्य राहगीरों ने आग के भड़कने से पहले ही सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि सभी छात्र सुरक्षित हैं लेकिन आग में उनका सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस के अनुसार, बस में आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी लेकिन वास्तविक कारण जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News