चमोली में भयानक हादसाः स्कूल से बच्चे को उठा ले गया भालू, मची दहशत

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 01:05 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में भयानक हादसा हुआ है। जहां सोमवार को एक जंगली भालू स्कूल में पहुंच गया। छात्रों में चीख-पुकार मच गई। भालू के डर से बच्चे कमरे में छिपते दिखे। एक छात्र को भालू उठा ले गया। वहीं, स्कूल प्रबंधक, शिक्षकों और बच्चों की तत्परता से छात्र की जान बचाई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना चमोली जिले के पोखरी में हुई है। जहां सोमवार सुबह जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में एक जंगली भालू घुस आया। स्कूल परिसर में भालू के घुसते ही छात्रों में चीख-पुकार मच गई। कई बच्चे इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान भालू के हमले से बचने के लिए बच्चे कक्षा के कमरे में छिप रहे थे। वहीं, भालू ने कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। स्कूल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब कक्षा छह के छात्र आरव को भालू उठा ले गया। यह देख अन्य बच्चे दहशत में आ गए।  

वहीं, स्कूल प्रबंधक, शिक्षकों और बच्चों ने तत्परता दिखाई। छात्र की जान बचाई गई है। भालू बच्चे को घायल कर झाड़ियों में फेंक गया। शिक्षकों ने बच्चे को बाहर निकाला गया। उसके शरीर पर भालू के नाखूनों के निशान आए हैं। इस घटना से स्कूल में दहशत का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News