दर्दनाक हादसा ! अनियंत्रित होकर यात्रियों की बस पलटी, 16 लोगों की दर्दनाक मौत; मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:38 AM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ी ही दुखद घटना सामने आई है। जहां एक यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है। जबकि अन्य कई घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह भीषण सड़क दुर्घटना इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा में हुई है। जहां यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस दौरान बस टोल मार्ग पर अचानक बेकाबू हो गई। अनियंत्रित बस एक कंक्रीट बैरियर से टकराकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में 34न लोग सवार थे। बस के पलटने से कई यात्री छिटक कर बाहर गिर गए। वहीं, अन्य लोग बस की बॉडी में बुरी तरह फंस गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

सूत्रों के मुताबिक घटना में 16 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 18 लोग घायल घायल हुए है। जिनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। आनन-फानन में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि यह हादसा सड़क बदहाल अवस्था या चालक की लापरवाही के कारण हो सकता है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News