उत्तराखंड में भीषण हादसाः 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:10 AM (IST)
ऊधम सिंह नगरः जनपद ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में भीषण हादसा हुआ है। जहां एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। घटना में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हुई है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर में हुई है। जहां स्थित ग्राम लालपुर बक्सौरा से घर वापस लौटते समय एक युवक की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई। दरअसल, युवक यहां अपने मामा के घर आया हुआ था। इसी दौरान मुरादाबाद रोड पर स्पीड ब्रेकर पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान अनिकेत सिंह (23) पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम रामूवाला, तहसील ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद (यूपी) के रूप में हुई है। मृतक वीडियोग्राफी और खेती बाड़ी का काम करता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनिकेत की अचानक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
