नहीं थम रहा हादसों का दौर ! दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल, ये वजह आई सामने

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:38 AM (IST)

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनियाड़ी के जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। जिसमें दोनों घायल हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

रविवार को प्रात: लगभग 09:52 बजे जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बनियाड़ी के जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन एवं वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों व वन विभाग की सहायता से दोनों घायल महिलाओं को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वर्तमान में दोनों घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

घटना में घायल व्यक्तियों की पहचान मीना देवी (52), पत्नी आनन्द सिंह, निवासी ग्राम बनियाड़ी (गंभीर घायल) तथा लक्ष्मी देवी (53), पत्नी राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम बनियाड़ी (सामान्य घायल) के रुप में की गई है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वन विभाग को घटना स्थल पर सतर्क रहने और प्रभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोनों घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वहीं, प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में वन्यजीवों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने हेतु टीमों को सतर्क किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वे जंगल क्षेत्रों में घास या लकड़ी लेने जाते समय समूह में जाएं तथा वन विभाग द्वारा जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News