रुड़की रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया अफगान नागरिक, पिछले 4 सालों से अवैध रूप से भारत में रह रहा था नजीबुल्लाह

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 05:32 PM (IST)

Haridwar News: उत्तराखंड में हरिद्वार के रुड़की रेलवे स्टेशन से सोमवार देर शाम रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक अफगानिस्तान नागरिक को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया व्यक्ति पिछले चार वर्षों से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। 

बांद्रा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था नजीबुल्लाह
पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद्र सुयाल ने मंगलवार को बताया कि एक अफगान नागरिक को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अफगानिस्तान के कंधार निवासी का नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह है। वह बांद्रा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। जानकारी के अनुसार देर शाम ट्रेन के रुड़की रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चेन पुलिंग किए जाने से ट्रेन रुक गई। चेन पुलिंग करने वाले की तलाश के दौरान आरपीएफ टीम को स्टेशन परिसर में एक संदिग्ध युवक मिला, जिसकी जांच करने पर वह अफगानी नागरिक निकला। 

पिछले 4 सालों से अवैध रूप से भारत में रह रहा था
पूछताछ में सामने आया कि नजीबुल्लाह वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रहा था और पिछले चार सालों से अवैध रूप से भारत में रह रहा था। आरपीएफ ने उसे गंगनहर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने नजीबुल्लाह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, 1200 रुपये नगद सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों द्वारा उससे गहन पूछताछ की जा रही है। इस संबंध में मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News