11वीं कक्षा की छात्रा के साथ अभद्रता ! शिक्षक पर गंभीर आरोप, बोला- ''तुम्हारे कई Boyfriend हैं...''
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:41 AM (IST)
उत्तराखंड डेस्कः इस समय एक बड़ा शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां क्लासरूम में 11वीं कक्षा की छात्रा के साथ अभद्रता की गई है। स्कूल के शिक्षक पर छात्रा के चरित्र हनन का गंभीर आरोप लगा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 में से सामने आया है। जहां एक शिक्षक ने क्लासरूम में छात्रा पर विवादित टिप्पणी की है। दरअसल, 11वीं कक्षा की छात्रा का आरोप है कि शिक्षक आरके मीणा क्लास के अन्य बच्चों के सामने उसके चरित्र को लेकर गलत बातें करते हैं। शिक्षक ने कथित तौर पर सहपाठियों से कहा कि "छात्रा के कई बॉयफ्रेंड हैं।" जब छात्रा ने हिम्मत जुटाकर इसका विरोध किया तो शिक्षक ने माफी मांगने के बजाय कहा कि "तुम्हारी पीढ़ी (Generation) के बच्चों के लिए यह सब आम बात है।"
इस अपमान से आहत होकर छात्रा अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची। सीएसपी (CSP) रोबिन जैन के मुताबिक पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।
