Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी ने 8,260 करोड़ रुपए की परियोजनाएं राज्य को दी, सर्वांगीण प्रगति की सराहना की

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:06 AM (IST)

देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 8,260 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में राज्य द्वारा की गई सर्वांगीण प्रगति की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में दो लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर काम जारी है।

राज्य की रजत जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड का बजट केवल 4,000 करोड़ रुपए था, लेकिन अब यह एक लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है। उन्होंने राज्य में बड़ी संख्या में तीर्थस्थलों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड विश्व की आध्यात्मिक राजधानी भी बन सकता है। प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की गई परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।

इन परियोजनाओं में अमृत योजना के तहत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति कवरेज, पिथौरागढ़ जिले में विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र, नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान आदि शामिल हैं। समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News