Uttarakhand: 27 दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:57 AM (IST)
देहरादूनः 27 दिसंबर को उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। बता दें कि गुरु गोबिंद सिंह जयंती के अवसर पर राज्य में छुट्टी का ऐलान किया है। इसके लिए आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि 27 दिसंबर यानी शनिवार को सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों और दफ्तरों में अवकाश घोषित किया गया है।
