Road Accident in Uttarakhand: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को कुचला, शरीर कई टुकड़ों में कटा; मंजर देख कांपे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 11:24 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सोमवार देर रात भीषण हादसा हुआ है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को बुरी तरह रौंदा है। मृतक का शरीर कई टुकड़ों में कटा मिला है। उसका चेहरा बुरी तरह कुचला है। जबकि आरोपी चालक मौके पर फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक घटना जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर हुई है। जहां हरिलोक तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक का शरीर टुकड़ों में बिखर गया। उसकी मौके पर मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक का चेहरा बुरी तरह कुचल गया है। इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

वहीं, घटना में आरोपी ट्रक चालक मौके पर भाग निकला। आसपास मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। चेहरा कुचलने की वजह से पहचान नहीं हुई है। आरोपी चालक की तलाश जारी है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News