Uttarakhand News: नया यातायात और पार्किंग प्लान जारी ! घर से बाहर निकलने से पहले अवश्य पढ़ें...
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 08:58 AM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार पुलिस ने वर्ष समाप्ति 2025 और नूतन वर्ष 2026 के अवसर पर शहर में यातायात और पार्किंग का रविवार को विशेष प्लान जारी किया है। यह योजना 30 दिसंबर 2025 की रात 12 बजे से लागू होगी। हरिद्वार पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
योजना के तहत भारी वाहनों को यातायात बढ़ने पर सीमा पर रोका जाएगा। चीला मार्ग को केवल ऋषिकेश से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए रखा गया है। चंडी चौक पर यातायात दबाव बढ़ने पर वन-वे व्यवस्था लागू होगी। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पंजाब, हरियाणा, नजीबाबाद, मुरादाबाद और देहरादून/ऋषिकेश से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट और पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। प्राइवेट बसें और ऑटो-रिक्शा भी अलग परिवर्तित मार्ग से संचालित होंगे।
शहर के विभिन्न थानों के अंतर्गत पार्किंग के लिए भी पर्याप्त जगह मुहैया कराई गई हैं। इसमें सिडकुल, रानीपुर, ज्वालापुर, कनखल और नगर कोतवाली के पार्किंग स्थल शामिल हैं। हरिद्वार पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और निर्धारित मार्ग का उपयोग करने की विशेष अपील की है, ताकि वर्षांत और नववर्ष के अवसर पर शहर में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
