उत्तराखंड के इस जिले में सभी स्कूलों का समय बदला, अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल; नया आदेश जारी
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 11:51 AM (IST)
School timing changed: उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए ऊधमसिंह नगर जिले में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में बदलाव किया गया है। प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को जारी आदेश के अनुसार, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चेतावनी
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। इसी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है। जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र अब 22 दिसंबर से अगले आदेश तक सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन अनिवार्य होगा। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का कहना है कि ठंड के चलते बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए यह कदम छात्र हित में उठाया गया है।
