उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, चमोली के नीती घाटी में हुई बर्फबारी; ठंड में इजाफा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:11 AM (IST)

उत्तराखंडः राज्य में सोमवार को मौसम ने करवट ली है। चमोली की नीती घाटी में बर्फबारी हुई। इसकी वजह से ठंड बढ़ गई है। बता दें कि आईटीबीपी व सेना की चौकियों में भी बर्फबारी हुई। मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई है। इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर बाद नीती घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। इसके चलते मैदानी इलाकों में अधिक ठंड महसूस की गई। नीती घाटी में तेज हवाओं के साथ बर्फबारी देखने को मिली। आईटीबीपी व सेना की चौकियों में भी बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से निचले इलाकों में अधिक हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ी है।  

वहीं, यहां घाटी में बर्फबारी होने से पहले ही ग्रामीण निचले इलाकों में सुरक्षित लौट चुके हैं। जबकि सेना, आईटीबीपी के जवान और अधिकारी सीमा पर तैनात हैं। जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News