Uttarakhand: 25 दिसंबर को स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान, सरकारी कार्यालय भी रहेंगे बंद !
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:48 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 25 दिसंबर को स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी। साथ ही सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे। बता दें कि क्रिसमस दिवस के चलते छुट्टी का ऐलान किया गया है।
बता दें कि 25 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया जाता है। इसके चलते उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उत्तराखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
