देहरादून में भीषण हादसा ! स्कूल बस खाई में जा गिरी, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 02:17 PM (IST)
देहरादूनः आज यानी सोमवार को देहरादून में भीषण हादसा हुआ। जहां एक स्कूल बस गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर कोतवाली अंतर्गत संस्कार वर्ड स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी है।गनीमत यह रही कि बस सुबह के समय सड़क मार्ग पर खाली खड़ी थी। वाहन में अकेला चालक सवार था। खाई में बस गिरने के दौरान चालक किसी तरह कूद गया और जान बचाई।
