Uttarakhand News: पूर्व विधायक राजेश जुवांठा का हुआ निधन, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 10:33 AM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में से दुखद खबर सामने आई है। जहां पुरोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश जुवांठा का निधन हुआ है। पूर्व विधायक की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बता दें कि वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।
49 वर्षीय राजेश जुवांठा पुत्र स्व. बर्फिया लाल जुवांठा का निधन हुआ है। वर्ष 2007 से 2012 तक राजेश जुवांठा पुरोला विधानसभा के विधायक रहे। उन्होंने विधायक के रूप में ईमानदारी से क्षेत्र की सेवा की। उनका स्वभाव सरल व मिलनसार था। सूत्रों के मुताबिक वह कुछ समय से बीमारी से लड़ रहे थे। रविवार देर शाम उनका निधन हुआ है।
राजेश की अचानक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। उनकी पत्नी और बेटा व बेटी का रो-रो कर बुरा हाल हैं। राजेश जुवांठा के निधन पर पुरोला व्यापार मंडल समेत कई सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
