Uttarakhand: बारातियों ने मचाया हुड़दंग... हूटर बजाकर नियमों की उड़ाई धज्जियां, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 02:01 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड में हरिद्वार के मंगलौर में अपनी जान को खतरे में डालकर सड़कों पर लापरवाही बरतने वाले बारातियों पर हरिद्वार पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इस दौरान पुलिस ने बारातियों के सात वाहनों के चालान काटे है।  

दरअसल, रविवार देर रात रुड़की-दिल्ली हाइवे पर गुरुकुल नारसन क्षेत्र से गुजर रही एक बारात के दौरान बारातियों का गाड़ियों की खिड़कियों से बाहर निकलकर हुडदंग मचाने और हूटर बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली मंगलौर की चौकी नारसन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो के आधार पर बारात के काफिले में शामिल सात वाहनों को चिह्नित किया। पुलिस ने खतरनाक ड्राइविंग और जान जोखिम में डालने के आरोप में इन सभी वाहनों के ऑनलाइन चालान किए हैं।

पुलिस ने इसे 'विवाह का कानूनन शगुन' बताते हुए कहा कि सड़क पर सुरक्षा सबसे पहले है, चाहे अवसर कोई भी हो। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि विवाह जैसे शुभ अवसर पर उल्लास मनाएं लेकिन नियमों का उल्लंघन कर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में न डालें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News