युवती से घर में घुसकर की छेड़छाड़... पिता पर लोहे की राड से हमला, मुकदमा दर्ज: UK Crime News
punjabkesari.in Saturday, Nov 08, 2025 - 02:34 PM (IST)
हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां युवती से घर में घुसकर छेड़खानी की गई। पिता के विरोध करने पर आरोपियों ने लोहे की राड से हमला किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले चार युवक जबरन घर में घुसे थे। रात के अंधेरे में उन्होंने युवती के साथ छेड़खानी की। आरोप है कि युवकों ने उसके कपड़े फाड़े और अश्लील हरकतें की। इस दौरान युवती की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। पिता ने युवकों का विरोध किया। जिस पर युवकों ने उसके पिता के सिर पर लोहे की राड से हमला कर दिया। घटना में पिता लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। आरोपी मौके पर फरार हो गए।
आनन-फानन में गंभीर घायल पिता को बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज किया गया है। इस घटना के बाद युवती ने थाने में पहुंच कर पुलिस में शिकायत दर्ज की है। मामले में पड़ोसी चंदू मौर्या, राहुल मौर्या, संजू मौर्या, तनुज मौर्या निवासी जवाहर ज्योती, दमुवाढूंगा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
