उत्तराखंड में सहकारी समिति के तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 09:29 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सरकारी धन के गबन और ग्रामीणों की जमा राशि वापस न करने के आरोप में एक सहकारी समिति के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देश पर वित्तीय अनियमितताओं के इस मामले में भवाली कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला नैनीताल जिले के गरमपानी क्षेत्र स्थित बहुउद्देशीय प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड से जुड़ा है।

आरोप है कि समिति के ग्रामीण बचत केंद्र में सदस्यों द्वारा जमा की गई धनराशि वापस नहीं की गई और व्यापक स्तर पर वित्तीय गड़बड़ियां की गईं। इस संबंध में ग्रामीणों ने 17 दिसंबर को खैरना में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में समिति कर्मचारी और मिनी बैंक प्रभारी आनंद सिंह पनौरा पर मुख्य रूप से वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। मामले में समिति के सचिव गोपाल सिंह रौतेला सहित कई अन्य ग्रामीणों ने भी अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि आम जनता की मेहनत की कमाई के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News