Road Accident in UK: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, मची चीख-पुकार
punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 03:43 PM (IST)
चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत में गुरुवार शाम भीषण हादसा हुआ है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। बताया गया कि कार बाराकोट से तल्ला बापरू जा रही थी। तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बाराकोट क्षेत्र में हुई है। जहां पिथौरागढ़ लिंक रोड पर कैलाड़ी विद्युत पावर हाउस के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे। दोनों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है।
घटना में घायलों की पहचान अमित शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा और विक्रम सिंह पुत्र कुंवर सिंह के रूप में हुई है। दोनों बाराकोट ब्लॉक के ही तल्ला बापरू के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
