उत्तराखंड में कुख्यात नशा तस्कर गुरुचरण गिरफ्तार, कुल 49 मुकदमे दर्ज; युवाओं को बेचता था सफेद जहर
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 11:03 AM (IST)
ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए इलाके के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर और नशे के काले कारोबार के मास्टरमाइंड गुरुचरण को कल देर रात गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को नशा तस्करी की पूरी चेन तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार गुरुचरण के खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में कुल 49 मुकदमे दर्ज हैं। आरोप है कि हर बार जेल से बाहर आने के बाद वह अपने गुर्गों के माध्यम से दोबारा नशा तस्करी के धंधे में सक्रिय हो जाता था और क्षेत्र के युवाओं को सफेद जहर का शिकार बना रहा था। पुलिस अधीक्षक, देहात जया बलूनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के सख्त निर्देशों के क्रम में ऋषिकेश पुलिस ने गुरुचरण के पूरे आपराधिक इतिहास और उसके सक्रिय नेटवर्क का गहन विश्लेषण किया।
जांच में सामने आया कि सामान्य कानूनी धाराओं के तहत उसे नियंत्रित करना प्रभावी नहीं हो पा रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया। पुलिस टीम द्वारा तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट को एसएसपी के माध्यम से उत्तराखंड शासन को भेजा गया। शासन से अनुमति मिलने के बाद गुरुचरण को इस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया है।
