देहरादून में भीषण हादसाः इंजीनियरिंग छात्र की दर्दनाक मौत ! कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:33 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सहसपुर कोतवाली क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक छात्र (22) की मौत हो गई तथा दो अन्य छात्र घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सहसपुर कोतवाली को शनिवार देर रात ढाई बजे के आसपास 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रामपुर बड़ी मस्जिद के पास एक कार पेड़ से टकरा गई है, जिसमें तीन छात्र घायल हो गए।

सूचना पाकर कोतवाली सहसपुर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची तो देखा रामपुर जामा मस्जिद के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में घायल तीनों छात्रों को गंभीर अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सीएचसी सहसपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बिहार के रहने वाले सत्यम कुमार (22) पुत्र पंकज कुमार दुबे को मृत घोषित कर दिया।

वहीं, विनीत और सौरभ नाम के दो छात्रों को गंभीर हालत में सहसपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया। घायल छात्रों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया है। हादसे का शिकार हुए तीनों छात्र सहसपुर थाना क्षेत्र के प्राइवेट कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News