भारतीय जनता पार्टी से दीपक बाली को मिला मेयर पद का टिकट, पार्टी समेत देवतुल्य जनता का जताया आभार

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 03:47 PM (IST)

काशीपुर: भाजपा से मेयर पद के उम्मीदवार दीपक बाली ने बड़े ही सादगी के साथ पार्टी पदाधिकारियों और अपने कुछ समर्थको के साथ नामांकन किया। मां मनसा देवी शोभायात्रा के प्रबंधक विकास शर्मा खुट्टू के दुखद स्वर्गवास के कारण नामांकन जुलूस नहीं निकाला। वहीं,  दीपक बाली ने मेयर पद का टिकट मिलने पर पार्टी का आभार जताया।

प्राप्त सूचना के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से दीपक बाली को मेयर पद का टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। वहीं, बाली ने भी सभी का हृदय की गहराइयों से स्वागत किया और केंद्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व तथा प्रदेश के युवा हृदय सम्राट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। बाली ने शहर की जनता को आश्वस्त किया कि यदि उन्होंने एक बार मौका दिया तो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से काशीपुर का ऐसा विकास करूंगा कि जनता ने सोचा भी नहीं होगा। बाली ने कहा कि "मैं भलीभांती विकास करना और करवाना जानता हूं।" उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकजुट है। कहा कि इस बार नगर निकाय चुनाव में काशीपुर की देवतुल्य जनता के द्वारा भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जीत ऐतिहासिक होगी।

वहीं, विधायक त्रिलोक सिंह सीमा ने कहा कि हम सब एक थे और हैं। मेयर चुनाव जीतने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी ने हमें एक युवा और कर्मठ उम्मीदवार दिया है। लिहाजा पार्टी के पदाधिकारी एवं एकजुट कार्यकर्ता मिलकर अपने इस युवा उम्मीदवार दीपक बाली को चुनाव लड़ाएगे और जीत के पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे। इसी के साथ ही कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी नया व पुराना चेहरा नहीं होता। भारतीय जनता पार्टी एक अनुशासित पार्टी है और जो भी करती है बड़ी सोच समझकर करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News