उत्तराखंड में शीतलहर से बचाव के लिए कार्यों की CM धामी ने की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2024 - 11:58 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में शीतलहर से बचाव के लिए विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान सीएम ने राज्य में शीतलहर से बचाव के लिए सभी प्रभावी उपाय करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। धामी ने कहा सुनिश्चित किया जाए कि सभी जनपदों में रैन बसेरों में ठहरने वालों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।

Image

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बर्फबारी के कारण सड़के अधिक देर तक बाधित न हों। कहा कि जिन क्षेत्रों में बर्फबारी अधिक होती हैं, उन स्थानों पर सड़कों से बर्फ हटाने के लिए आवश्यक संसाधनों का उचित प्रबंधन किया जाए। धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतकाल के दृष्टिगत जनपदों में गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण डाटा रखा जाए। ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में उन्हें, यथाशीघ्र चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके साथ ही निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

Image

वहीं, आगे सीएम ने कहा शीतलहर के दृष्टिगत सभी जनपदों में रात के समय अलाव की व्यवस्था की जाए। साथ ही लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी भी दी जाए। इसके अतिरिक्त  जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News