Chamoli News: नदी में तैरते मिले 2 मजदूरों के अर्धनग्न शव, तीसरे की तलाश में जुटी SDRF

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:24 AM (IST)

चमोलीः मलारी बार्डर हाईवे में गाड़ी पुल के निकट बहने वाले एक गदेरे( प्राकृतिक नाले) में दो मजदूरों के अर्धनग्न शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस के मुताबिक मजदूरों का एक दल  सड़क निर्माण कार्य में मजदूरी करने यहां पर पहुंचा था। जिनमें से दो मजदूरों का शव नदी में तैरता मिला। जबकि एक लापता मजदूर की तलाश अभी भी जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की सूचना पुलिस को 112 के माध्यम से प्राप्त हुई थी। जिसमें बताया गया कि जोशीमठ-मलारी रोड पर गाड़ी पुल के नीचे बहने वाली नदी में दो शव दिखाई दिए हैं। इस घटना की सूचना पर थाना पुलिस एवं एसडीआरएफ की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान टीमों ने नदी में से दोनों शवों को बाहर निकाला। जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेज दिया है। वहीं, एक मजदूर लापता बताया जा रहा है। बताया गया कि मंगलवार की रात को नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए यहां आए थे। जिनमें में से चार मजदूरों ने नशे की गोलियां खाई और आग सेकने लगे। इसी बीच नींद आने पर नोक बहादुर नामक मजदूर सो गया। जबकि शेष तीनों आग सेक रहे थे। उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ मालूम नहीं है।  

वहीं,घटनास्थल के पास ही मजदूरों के रहने का डेरा है। पुलिस ने दोनों शवों का अवलोकन किया तो इनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। केवल नदी में पथरों के बीच में पड़े होने के कारण पीठ पर हल्की रगड़ के निशान हैं। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गिरकर बह गए और ठंड से उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद दो के शव मिल गए हैं। जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है।

बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान 24 वर्षीय सुभाष पांडे पुत्र तारावती पांडे और 23 वर्षीय चित्र बहादुर पुत्र कविराम बहादुर निवासी बबई हाथीखाल जिला सुरखेत नेपाल के रूप में हुई है। जबकि, हरि पुत्र राम प्रसाद लापता चल रहा है। जिसकी नदी में तलाश की जा रही है, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News