अल्मोड़ा में लुप्त शहर को खोजेगा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जल्द ही शुरू करेगा कवायद

punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 01:38 PM (IST)

 

देहरादूनः भारतीय पुरातत्व सर्वेंक्षण (एएसआई) जल्द ही अल्मोड़ा जिले की गेवाड घाटी में रामगंगा नदी के किनारे समतल जमीन के नीचे एक प्राचीन शहर के संभावित अवशेषों की तलाश की कवायद शुरू करेगा।

एएसआई के देहरादून सर्किल के अधीक्षण पुरातत्ववेत्ता मनोज सक्सेना ने बताया, ‘‘एएसआई के विशेषज्ञों का एक दल दस किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में संभावित पुरातत्व अवशेषों को तलाशने के लिए जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में मौके का दौरा करेगा।'' उन्होंने बताया कि गेवाड घाटी में जमीन के नीचे प्राचीन शहर के अवशेष के अस्तित्व के बारे में अनुमान इस बात पर आधारित है कि क्षेत्र में नौवीं, दसवीं, चौदहवीं और पन्द्रहवीं सदी के असंख्य मंदिर मौजूद हैं। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में इतने सारे मंदिर मानवीय आबादी के बिना संभव नहीं हैं।

वहीं सक्सेना ने बताया कि अनुमान का दूसरा आधार इस स्थान का नदी के किनारे स्थित होना है क्योकि ज्यादातर प्राचीन सभ्यताएं नदियों के किनारे ही विकसित हुई थीं। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी यह कवायद तलाश के स्तर पर ही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमारी विशेषज्ञों की टीम को खोज अभियान के दौरान कोई ठोस सबूत मिला तो हम विभाग के शीर्ष अधिकारियों से लुप्त शहर की तलाश शुरू करने के लिए खुदाई करने हेतु लाइसेंस दिए जाने का आवेदन करेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News