पहाड़-मैदान को जोड़ने वाला अल्मोड़ा NH मार्ग रात में रहेगा बंद,DM ने दिए निर्देश

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 10:19 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के तराई से पहाड़ को जोड़ने वाला भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 109) शुक्रवार से रात्रि में वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। अल्मोड़ा जिला प्रशासन ने आदेश के सख्ती से पालन के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में रानीखेत के अधिशासी अभियंता (एनएच) का हवाला देते हुए कहा गया है कि अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्वारब पुल के पास पहाड़ी से लगातार भूस्खलन हो रहा है। दो सौ मीटर का क्षेत्र भूस्खलन ज़ोन बना है। इस हिस्से में रात्रि में लगातार मलबा और बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है। इस क्षेत्र में मरम्मत का कार्य जारी है। आगे कहा गया कि सुरक्षा की दृष्टि से 17 जनवरी से 31 जनवरी तक रात्रि में 10 बजे से सुबह छह बजे तक एनएच को वाहनों के लिए पूर्ण प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है।

इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा के वाहनों को इससे छूट रहेगी। पुलिस को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। आम लोगों से वैकल्पिक मार्गों अल्मोड़ा-शहर फाटक और खैरना-रानीखेत को उपयोग करने की अपील की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News