उत्तराखंड में हादसा: साइट इंजीनियर और कारपेंटर की हुई दर्दनाक मौत, सेप्टिक टैंक में दम घुटने से थमीं सांसें
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:19 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत में रविवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंजीनियर और कारपेंटर की मौत हुई है। बताया गया कि दोनों निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल के सेप्टिक टैंक में उतरे थे। जहां बनी गैस के कारण उनका दम घुटने से मौत हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू टीमों ने दोनों को टैंक से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल में हुई है। जहां रविवार दोपहर को साइट इंजीनियर और कारपेंटर सेप्टिक टैंक में घुसे थे। बताया गया कि करीब पांच माह से टैंकों को बारिश के चलते नहीं खोला जा सका था। इस वजह से टैंक में गैस बनी हुई थी। इसी बीच एक टैंक को पहले खोला गया। इसके बाद दूसरे सेप्टिक टैंक में साइट इंजीनियर और कारपेंटर उतरे थे। इसी दौरान दोनों लोग वहां बनी गैस की चपेट में आ गए।
सूत्रों से पता चला है कि मौके पर दोनों को अचेत अवस्था में पाया गया। घटना की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। दोनों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान साइट इंजीनियर (28) शिवराज चौहान पुत्र प्रेम सिंह निवासी घसियारी मंडी और कारपेंटर (24) हसन पुत्र तौकीर रजा निवासी पीलीभीत (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाने के साथ ही उनके परिजनों को सूचना दे दी है।