उत्तराखंड में 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म, नाबालिग पर गंभीर आरोप ; घटना का CCTV फुटेज देख उड़े होश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 03:30 PM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर के सितारगंज में से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। जहां तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है। आरोप है कि रिश्तेदारी में नाबालिग ने यह घिनौनी हरकत की है। आरोपी नाबालिग ने मंदिर में इस घटना को अंजाम दिया है। शर्मनाक घटना मंदिर के सीसीटीवी में कैद हुई है। मामले में पीड़ित मासूम के पिता ने पुलिस को शिकायत की है।
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि बीती 6 सितंबर को रिश्तेदारी में एक नाबालिग लड़का उसकी तीन साल की बेटी को मंदिर ले गया था। देर शाम होने पर पिता को चिंता सताने लगी। उसने मंदिर में जाकर देखा, तो वहां पर पूजा का सारा सामान बिखरा पड़ा था। तभी मंदिर के सीसीटीवी की जांच की। जिसमें पाया गया कि नाबालिग लड़का बच्ची के साथ गलत काम कर रहा है। उसने ही पूजा का सामान भी इधर-उधर फेंका था।
घटना का वीडियो देखकर पिता के होश उड़ गए। बताया कि दोनों पहले भी कई बार खेलने के लिए मंदिर में आते हैं। लेकिन, लड़के की इस घिनौनी हरकत से मासूम का पिता बेहद आक्रोशित हो गया। मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को संरक्षण में लिया गया है। पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।