Uttarakhand: दर्दनाक हादसा! 3 वर्षीय बच्चे की हुई दर्दनाक मौत, सिंचाई टैंक में डूबने से थमी सांस; मचा कोहराम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 11:08 AM (IST)

अल्मोड़ाः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां तीन वर्षीय बच्चे की सिंचाई टैंक में डूबने से मौत हुई है। खेलने के दौरान यह हादसा हुआ बताया गया है। वहीं, घर का इकलौता चिराग बुझने से परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना अल्मोड़ा में स्थित द्वाराहाट के चरी गांव में हुई है। जहां निवासी हेमंत सिंह नेगी के घर के पास खेतों में सिंचाई के लिए टंकी बनी हुई है। इसी बीच सोमवार दोपहर को हेमंत सिंह नेगी का 3 वर्षीय पुत्र हितेश नेगी सिंचाई टैंक के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान मासूम पानी के टैंक में जा गिरा। परिजनों को घटना की जानकारी पर उसे बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर चुकी थी।

आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को द्वाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के इकलौते चिराग के बुझने से माता-पिता और दादा-दादी सदमे में हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News