टिहरी में भयानक हादसाः दुकान की रेलिंग गिरने से व्यक्ति की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 02:48 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में बृहस्पतिवार को भयानक हादसा हुआ है। जहां बाजार में अचानक एक दुकान की रेलिंग गिर गई। हादसे में रेलिंग के नीचे खड़े व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नगर पंचायत चमियाला बाजार में हुई है। जहां एक दुकान की रेलिंग अचानक गिर गई। हादसे के दौरान नीचे खड़ा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में ईट आदि सामग्री व्यक्ति के ऊपर गिरी गई। जिससे उसके सर पर गंभीर चोट लगी। मौके पर अफरा-तफरा मच गई। आनन-फानन में गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था। तभी बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

घटना में मृतक की पहचान पूरब सिंह (48) पुत्र हुकम सिंह ग्राम कोठगा केमर के रूप में हुई है। सीएचसी बालेश्वर अस्पताल में ले जाने के दौरान पूरब सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। मृतक मजदूरी करता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News