उत्तराखंड में स्मैक/चिट्टे के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:15 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद पुलिस की ओर से लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कोतवाली मंगलौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक नशा तस्कर को 6.35 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान वसीम उर्फ छोटा पुत्र हुसैन अहमद, निवासी वार्ड नं. 3, बाहरी किला, कस्बा लंढौरा, थाना कोतवाली मंगलौर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
