उत्तराखंड के खिलाफ रोहित शून्य पर लुढ़के... मुंबई ने बनाए 331 रन
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 04:22 PM (IST)
उत्तराखंड डेस्कः स्टार बल्लेबाज और पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में एलीट ग्रुप सी मैच में उत्तराखंड के खिलाफ शुक्रवार को शून्य पर लुढ़क गए। लेकिन, मुंबई ने सात विकेट पर 331 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
पिछले मैच के शतकधारी रोहित को देवेंद्र सिंह बोरा ने आउट किया। लेकिन मुशीर खान (55), सरफराज खान (55) और हार्दिक तामोरे ने नाबाद 93 रन का योगदान देकर मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। शम्स मुलानी ने 48 रन बनाये। उत्तराखंड की तरफ से बोरा 74 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे।
