उत्तराखंड का यह नेशनल हाईवे रहेगा बंद! घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें...

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 01:54 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के टनकपुर से चंपावत और पिथौरागढ़ को जोड़ने वाले मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात को वाहनों की आवाजाही पूर्णत: बंद रहेगा। चंपावत जिला प्रशासन के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला के पास सड़क का चैड़ीकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिये पहाड़ी को काटने का कार्य किया जायेगा।

कार्य में तेजी लाने के लिये राष्ट्रीय राजमार्ग महकमे के अनुरोध पर 13 दिसंबर की रात को आठ बजे से अगले दिन प्रात: छह बजे तक मार्ग को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। प्रशासन ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के अनुसार कुल सात बैचों में दो बैचों पर पहाड़ी पर कटिंग का कार्य पूरा हो चुका है जबकि शेष बैचों पर कार्य प्रगति पर है।

सुरक्षा के लिहाज से और तीव्र गति से कार्य को पूरा करने के लिये वाहनों की आवाजाही को बंद किया जाना आवश्यक है। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि में यात्रा करने से बचें और अपनी यात्रा पूर्व में ही तय कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News