उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां विषम है ! भाजपा सांसद ने उठाई ये मांग, यहां पढ़ें

punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अजय भट्ट ने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि उत्तराखंड में विकास खंडों का क्षेत्रफल कम करके उनकी संख्या बढ़ाई जाए, ताकि विकास कार्य तेजी से धरातल पर पहुंचें। भट्ट ने लोकसभा में नियम 377 के तहत इस विषय को उठाया।

भाजपा सांसद ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियां विषम हैं। राज्य में विकास खंड बहुत दूर-दूर हैं और लोगों को वहां तक पहुंचने में कठिनाई होती है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। भाजपा सांसद ने विकास खंडों का निर्माण केंद्र सरकार के अधीन होने का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में ‘विकास खंडों का आकार छोटा करने और संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। इससे विकास कार्य धरातल पर तेजी से और प्रभावी तरीके से पहुंच सकेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News