22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों में मचा कोहरामः Uttarakhand News

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:51 AM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। युवक का शव घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है। परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सिडकुल थाना क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित रावली महदूद में एक घर के अंदर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। घटना गुरुवार की बताई गई है। जब युवक अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापिस लौटा था। इस दौरान कमरे में सोने के लिए चला गया। शाम को पत्नी वापिस लौटी तो पति ने दरवाजा नहीं खोला। तभी पड़ोसी की मदद से दरवाजा खोला गया। अंदर देखा तो महिला का पति मृत पड़ा था। मौके पर चीख-पुकार मच गई।

इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हृदय गति रुकने से युवक की मौत हुई है। इसके अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों के बारे में पता चलेगा। मृतक की पहचान ​उमेश कुमार (22) पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम शादाबपुर जनपद शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई। बताया गया कि रावली महदूद में पत्नी के साथ किराए पर रहता था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News