उत्तराखंड में राजभवन अब लोक भवन के नाम से जाना जाएगा, अधिसूचना जारी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 07:37 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून और नैनीताल स्थित राज्यपाल के आधिकारिक आवास का नाम राज भवन से बदलकर ‘लोक भवन' कर दिया गया है। राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन द्वारा इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की गई।



अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र और उत्तराखंड के राज्यपाल की स्वीकृति के बाद देहरादून और नैनीताल स्थित राज भवन का नाम आधिकारिक रूप से ‘लोक भवन' किया जाता है। यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News