उत्तराखंड में 15 दिसंबर से महंगी हो जाएगी शराब, कीमतों की नई Update यहां पढ़े
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 11:06 AM (IST)
देहरादूनः उत्तराखंड में से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य में 15 दिसंबर से शराब महंगी होनी की सूचना मिली है। राज्य सरकार ने आबकारी नीति 2025-26 में बड़ा संशोधन किया है। इसके चलते शराब की कीमतों में और बढ़ोतरी की गई है। यहां पढ़े शराब की कीमतों की नई Update-
उत्तराखंड सरकार ने अपनी आबकारी नीति 2025-26 में बड़ा संशोधन किया है। इस दौरान उत्पाद शुल्क पर 12 फीसदी वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) फिर से लागू किया जाएगा। ऐसे में राज्य में शराब की कीमतें बढ़ा दी जाएगी। राज्य में शराब की प्रति बोतल 40 से लेकर 100 रुपये तक बढ़ जाएंगी। यह कीमतें 15 दिसंबर से लागू होगी।
यहां पढ़े शराब की कीमतों की नई Update-
अंग्रेजी शराब (कंट्री मेड) प्रति पव्वा 10 रुपये
अंग्रेजी शराब (कंट्री मेड) प्रति बोतल 40 रुपये
अंग्रेजी शराब (विदेशी मेड) प्रति बोतल 100 रुपये
बता दें कि उत्तराखंड में आसपास के राज्य हिमाचल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के मुकाबले पहले से शराब के दाम ज्यादा हैं। इसके बाद शराब के दामों में और बढ़ोतरी हो जाएगी।
