गोवा नाइटक्लब अग्निकांड में उत्तराखंड के भी पांच युवकों की मौत, परिजनों में पसरा मातम

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 08:56 AM (IST)

उत्तराखंड डेस्कः शनिवार देर रात गोवा में स्थित एक नाइटक्लब में भीषण अग्निकांड हुआ। यहां सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग में कुल 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में उत्तराखंड के भी पांच युवक शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा है।

मिली जानकारी के अनुसार यहां मरने वालें में अधिक संख्या कर्मचारियों की है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के पांच युवक भी नाइटक्लब में कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान मनीष सिंह निवासी चंपावत, जितेंद्र और सतीश सिंह निवासी टिहरी, सुमित नेगी, सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे के बाद युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News