उत्तराखंड में भीषण हादसाः अनियंत्रित DCM ने कई वाहनों को रौंदा... पिकअप चालक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 03:50 PM (IST)
उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में भीषण हादसा हुआ है। जहां अनियंत्रित डीसीएम (DCM) ने कई वाहनों को रौंद दिया। हादसे में एक पिकअप वाहन की मौके पर मौत की सूचना मिली है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर कुंडा के पास हुई है। जहां एक डीसीएम ने अनियंत्रित होकर बाइक सवारों को और पिकअप वाहन में टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक मोहल्ला नई बस्ती निवासी 50 वर्षीय फिरोज पुत्र मोहम्मद उमर की मौके पर ही मौत हो गई।
मंगलवार को फिरोज अपनी पिकअप में सामान भरकर धामपुर बिजनौर जा रहा था। तभी उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
