उत्तराखंड के युवक से लंदन की युवती ने की शादी, मंदिर में लिए 7 फेरे; ग्रामीणों ने दिया आशीर्वाद

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 11:34 AM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के युवक से लंदन की युवती ने शादी की है। दोनों ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की। मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंधे है। इस शुभ पर युवक के परिजन, रिश्तेदार, 30 विदेशी मेहमान और ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया। बताया गया कि दोनों का वासुकी नाग मंदिर में शादी करने का सपना था।

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला भटवाड़ी ब्लॉक के आदर्श पर्यटक बार्सू गांव में से सामने आया है। जहां शनिवार को वासुकी नाग देवता मंदिर  में लंदन की मेलोडी और रुद्रप्रयाग जाखणी निवासी अक्षय नेगी ने हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। शादी के अवसर पर तीस विदेशी मेहमानों समेत  ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं, नवविवाहित जोड़े ने बताया कि दोनों ट्रैकिंग का काम करते हैं। अक्सर दोनों उत्तराखंड में विभिन्न पर्यटक दलों को लाते रहते है।

वहीं, लंदन की मेलोडी उत्तराखंड और यहां की संस्कृति से बेहद प्रभावित थी। इसके चलते उसने अपने दोस्त यानी उत्तराखंड के युवक से ही शादी का फैसला लिया। उसका सपना था कि वह वासुकी नाग मंदिर में ही शादी करेगी। इस शादी से पूरे गांव में खुशी की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News