उत्तराखंड के युवक की विदेश में मौत, अप्रैल में होनी थी शादी ; परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:47 PM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में से दुखद खबर सामने आई है। जहां निवासी एक युवक की विदेश में मौत हुई है। सूत्रों से पता चला है कि युवक 2 साल से विदेश में काम कर रहा था। इन दिनों घर वापिस लौटने वाला था। सूत्रों से पता चला है कि अप्रैल में युवक की शादी होना थी। लेकिन, इससे पहले ही उसकी मौत हुई है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। इस दिल दहला देने वाली खबर ने परिजनों समेत पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
दरअसल, टिहरी के डोबरा निवासी 31 वर्षीय प्रमोद साल 2023 में होटल लाइन में काम करने चीन गया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। 11 नवंबर को प्रमोद की घर वापसी तय थी। परिजन विदेश से लौट रहे अपने बेटे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अप्रैल में प्रमोद की शादी होनी थी। घर में खुशी का माहौल बनने वाला था। तैयारियां शुरू थीं। लेकिन, यह खुशियां किस्मत को मंजूर नहीं थीं। 8 नवंबर को परिवार को चीन से फोन आता है कि प्रमोद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। ये सुनते ही मानों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जवान बेटे की मौत की खबर ने मां, पिता और बहनों को गहरे सदमे में डाल दिया। घर में कमाने वाले अकेले बेटे के चले जाने से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।
उधर, परिजनों का कहना है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक, डीएम और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर प्रमोद का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाने की अपील की है। परिवार ने मामले की जांच की भी मांग की है। इतना ही नहीं परिजनों ने पीएमओ को भी मेल कर न्याय की गुहार लगाई है।
फिलहाल, पूरा गांव शोक में डूबा है। एक ऐसा बेटा, जिसने सपनों और उम्मीदों के साथ विदेश का रुख किया था आज वही परिवार के लिए एक दर्द बनकर रह गया है। परिजनों की बस यही मांग है कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर जल्द घर लाया जाए और उसकी मौत की सच्चाई सामने आए।
