दर्दनाक हादसा ! जहरीली गैस चढ़ने से युवक की मौत, सीवर टैंक की सफाई करने उतरे थे

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 09:02 AM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भवाली में एक सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भवाली के श्यामखेत में दो लोग एक निजी सीवर टैंक की सफाई कर रहे थे। लेकिन, काफी देर तक दोनों बाहर नहीं आए। अंदर देखा तो दोनों अचेत पड़े हुए थे। उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और भवाली के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया। चिकित्सकों ने विजय कुमार (34) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल गौरव निवासी रानीखेत रोड को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।        

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच चल रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। भवाली थाना प्रभारी प्रकाश महरा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि घटना गैस लगने के कारण हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News