उत्तराखंड में भीषण हादसाः वन विभाग के कर्मचारी की दर्दनाक मौत ! परिजनों में मचा कोहराम

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:56 PM (IST)

उत्तराखंडः प्रदेश के टनकरपुर में भीषण हादसे में एक वन विभाग के कर्मचारी की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक बाइक से गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मारी थी। घटना में दो लोग घायल हुए थे। बुधवार को अस्पताल में एक कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। उनके साथी का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना टनकपुर स्थित बनबसा में झगपुड़ा पुल के पास हुई है। जहां वन आरक्षी हेमंत सिंह व शुभम गश्त कर रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां वन आरक्षी हेमंत सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। चिकित्सकों ने बताया कि हेमंत के सिर में गहरी चोट लगने से अधिक खून बह चुका था।

सूत्रों के मुताबिक 28 वर्षीय हेमंत सिंह निवासी खितौली, पिथौरागढ़ ने हल्द्वानी के चंदन अस्पताल में बुधवार देर रात दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News