भयानक हादसाः ‘बंजी जंपिंग'' के दौरान ऊंचाई से गिरा युवक, कुछ पसलियां और हाथ टूटा ! AIIMS में भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 09:28 AM (IST)

ऋषिकेशः ऋषिकेश के निकट मुनि की रेती क्षेत्र के शिवपुरी में एक साहसिक खेल केंद्र में ‘बंजी जंपिंग' के दौरान ऊंचाई से गिरने से हरियाणा का एक पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। मुनि की रेती पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने शुक्रवार को बताया कि घटना बुधवार देर शाम हुई। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सोनू कुमार को ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

चौहान ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने हादसे की रिपोर्ट नहीं लिखाई है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम निवासी कुमार अपने चार दोस्तों विक्रम,राजेश,अक्षय और राजकुमार के साथ ऋषिकेश घूमने आया था और 12 नवंबर की शाम वे ‘बंजी जंपिंग' करने पहुंचे जहां कुमार हादसे का शिकार हो गया। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। टिहरी की जिलाधिकारी नीतिका खंडेलवाल ने बताया कि नरेन्द्रनगर के उपजिलाधिकारी को मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

वहीं, उपचार के दौरान हादसे में कुमार की कुछ पसलियों और बाएं हाथ के टूटने का पता चला है। हालांकि, उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। टिहरी के जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा ने बताया कि घटना के बाद ‘अपारा अम्यूजमेंट थ्रिल फैक्ट्री' नाम के इस साहसिक खेल केंद्र में तत्काल प्रभाव से ‘बंजी जंपिंग' पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि थ्रिल फैक्टरी के साथ ही जिले भर के सभी साहसिक खेल केंद्रों का सुरक्षा ऑडिट कराए जाने का निर्णय भी लिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla