उत्तरकाशी में भयानक हादसाः दो मंजिला मकान में लगी आग, जिंदा जली बच्ची; मचा कोहराम
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 09:52 AM (IST)
उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार देर शाम भयानक हादसा हुआ है। जहां बड़कोट क्षेत्र में स्थित एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। घटना में ढाई माह की मासूम जिंदा जल गई। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। इसके अलावा घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बड़कोट क्षेत्र के कोटि गगटाड़ी में हुई है। जहां निवासी शैलेन्द्र चौहान के लसरी नामे तोक स्थित दो मंजिला मकान में आग लग गई। इस दौरान लोग किसी तरह जान बचाकर मकान से बाहर निकले। लेकिन, ढाई माह की मासूम बच्ची आग की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर मौत हुई है।
इस घटना की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। साथ ही आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।
